लखनऊ, सितम्बर 5 -- सैरपुर में मुबारकपुर मोड़ पर शुक्रवार को ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रामस्वरूप (55) और उनकी पत्नी गीता (50) को कुचल दिया। हादसे में रामस्वरूप की मौत हो गई, जबकि गीता की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। आक्रोशित परिवारीजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। बीकेटी के कमलाबाद बढ़ौली निवासी रामस्वरूप और उनकी पत्नी गीता आईआईएम के पास प्राइवेट नौकरी करती थीं। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह दोनों रोजाना की तरह काम पर जा रहे थे। सैरपुर में मबारकपुर मोड़ पर आटो से उतरकर पैदल जा रहे थे। इस बीच पीछे से आए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर से रामस्वरूप उछलकर पहिए कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में रामस्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता गंभी...