गोरखपुर, अप्रैल 26 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो के बंगला टोले पर शनिवार को दोपहर में स्कूल से घर जा रही 12वीं की छात्रा की ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल डुमरी नम्बर दो के टोला मोहम्मदपुर निवासी रामनरेश की 16 वर्षीय पुत्री प्रतिमा क्षेत्र के जंगल माघी में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। दोपहर में छुट्टी के बाद वह सायकिल से घर जा रही थी। अभी वह गांव के समीप पहुंची थी कि सामने से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर, चालक ट्राली ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली पड़...