देवघर, जनवरी 16 -- देवघर,प्रतिनिधि। खान विभाग ने बुधवार रात नगर के रांगा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक ईंट लदा हाईवा रोका गया। खनन इंस्पेक्टर आकाश कुमार सिंह ने चालक से सभी दस्तावेज मांगे। जांच में पता चला कि जीएसटी भुगतान नहीं कराया गया था। इंस्पेक्टर ने जीएसटी भुगतान नहीं होने के कारण गाड़ी तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। चालक को स्पष्ट निर्देश दिया कि पहले जीएसटी का भुगतान किया जाए, उसके बाद ही गाड़ी व लदा माल ले जाया जा सकता है। हाईवा नगर थाना के बाहर खड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...