फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- बहुआ। बांदा-बहराइच मार्ग में ईंट लादकर बांदा की ओर जा रहा ट्रैक्टर शनिवार देर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे आ जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ललौली थाना के दतौली पुलिस चौकी के पास बहुआ से बांदा की ओर ईंट लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दस फिट गहरी खंती में जा गिरा जिसमे ट्रैक्टर चालक गोलू रैदास निवासी सिंधाव दबा हुआ था। लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक दबा हुआ था उसे बाहर निकाला तब तक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा है। मृतक अपने घर में बड़ा बेटा था वह कोर्रा कनक निवासी रुद्र सिंह का ट्रैक्टर चलाता था। पिता की काफी पहले मौत हो गई थी। मृतक की मां रुक्मिणी, भाई झल्लर, जीतू, बहन का रो रो कर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि शव को पो...