गोरखपुर, नवम्बर 11 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के शक्ति नगर कॉलोनी में मामूली विवाद में चचेरे भाइयों के बीच झड़प हो गई। आरोप है कि जमीन पर ईंट रखने को लेकर एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। विरोध करने पर चाकू लेकर दौड़ा लिया। जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के एल्यूमिनियम फैक्ट्री रोड स्थित ट्रांसफार्मर तिराहा निवासी अंकित गुप्ता सोमवार सुबह करीब नौ बजे शक्ति नगर कॉलोनी स्थित अपनी जमीन देखने गया था। उसी दौरान उसने प्लॉट पर गिरी ईंटें उठानी शुरू कीं। तभी उसके बड़े पिता और चचेरे भाई शनि गुप्ता वहां पहुंच गए। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर शनि ने रॉड से अंकित के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू लेकर धमकाया और...