अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से मारपीट की। ईंट मारकर उसका सिर फाड़ दिया। आरोप है कि 50 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगला महताब निवासी पवन संत नगर, लड़िया निवासी ठेकेदार शेखर के पास पीतल की मूर्तियों पर पोलिश का काम करते हैं। घटना 19 अक्टूबर को रात पौने 10 बजे की है। वह ठेकेदार के घर से अपना हिसाब कराने के बाद उनसे 50 हजार रुपये लेकर घर आ रहा था। तभी मोहल्ले के राजेश ने रोक लिया और अनावश्यक गालीगलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो उसने अपने साथियों संदीप, विकास के साथ मिलकर पवन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने उनको लात-घूंसों से पीटा और 50 हजार रुपये छीन लिए। फिर अचानक राजेश ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी। इससे सिर में गंभीर चोट आई। चीखपुकार सुन...