आगरा, सितम्बर 22 -- कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित ईंट मंडी में आकर खड़े होने वाले ईंटों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से जहां नागरिकों को धूल व प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही थी, वहीं यातायात भी बाधित हो रहा था। नागरिकों की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर चालकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि अब उन्होंने ईंटों से भरे वाहन सड़क पर खड़े किए, तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने साफ किया कि सार्वजनिक मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर वायु प्रदूषण बढ़ाना और आवागमन बाधित करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने बोदला चौराहे से कारगिल पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया। सड...