पीलीभीत, सितम्बर 28 -- साइकिल से स्कूल जा रही एक कक्षा चार की छात्रा को ईंट भरी ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और पुलिस बुला ली। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। मौत की सूचना पर माधोटांडा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव करेलिया की रहने वाले चोखेलाल की चार साल की पुत्री गांव चित्रपुर के एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढती है। शनिवार की सुबह छात्रा अपनी साइकिल से स्कूल जा रही थी। स्कूल से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार ओवरलोड ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और चालक को भी पकड लिया। वहीं हादसे में छात्रा गंभी...