रामपुर, जून 21 -- बाजपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ईंटों से भरा ट्रक शुक्रवार की सुबह मानपुर गांव में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल टूटकर गिर पड़ा और पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। ट्रक टांडा की ओर से आ रहा था। बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। विभाग ने ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...