आजमगढ़, नवम्बर 28 -- आजमगढ़ । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने रविवार को जूम मीटिंग के माध्यम से तहसीलदारों के साथ खनिकर्म से संबंधित वसूली कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अनिवार्य रूप से ईंट-भट्ठों की वसूली शत-प्रतिशत करा ली जाए, अन्यथा की स्थिति में कम वसूली के लिए जिम्मेदार संबंधित तहसीलदार को दोषी मानते हुए शासन को रिपोर्ट प्रेषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तहसील सदर में 91 में से 57, सगड़ी में 100 में से 63, लालगंज में 45 में से 35, फूलपुर में 50 में से 37, बूढ़नपुर में 46 में से 24, निजामाबाद में 68 में से 46, मेंहनगर में 44 में से 32 एवं तहसील मार्टीनगंज में 42 में से 29 ईंट भट्ठों से वसूली कराई जानी शेष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...