मुरादाबाद, जून 5 -- मुरादाबाद। राज्य कर विभाग की टीमों ने टैक्स चोरी की बढ़ती शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में ईंट-भट्ठों पर छापेमारी का मोर्चा खोला। मुरादाबाद व संभल में ईंट लदी कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा। जांच में काफी बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी सामने आई। राज्य कर की विशेष अनुसंधान शाखा के अपर आयुक्त आरए सेठ ने बताया कि सचल इकाइयों की तरफ से जब ईंट के परिवहन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर जांच की तो पता चला कि भट्ठा संचालकों की तरफ से जारी किए गए बिल में कथित टैक्स चोरी के मकसद से ईंटों की कीमत बाजार में निर्धारित कीमत की तुलना में आधी से भी कम दर्शाई गई। इन्हीं बिलों के आधार पर विभिन्न ईंट-भट्ठा संचालकों पर की गई छापे की कार्रवाई करके 77 लाख रुपए की टैक्स वसूली की गई। उन्होंने बताया कि विभाग के मुरादाबाद जोन में 1042 ईंट-भट्ठे संचालित है...