देवरिया, जून 23 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार भारती के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आशीष कुमार, मिथिलेश कुमार व तरकुलवा थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने क्षेत्र के आधा दर्जन ईंट भट्टो पर रविवार को छापेमारी की, जिसमें 7 कुंतल लहन को नष्ट कर छह लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। तरकुलवा थाना क्षेत्र में अधिकांश ईंट भट्ठों पर कच्ची शराब बनाने का धंधा तेजी से फल फूल रहा था, जिसका संज्ञान लेकर आबकारी अधिकारी ने रविवार की सुबह तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर, मठिया रत्ती समेत अन्य जगहों पर स्थित ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। जहां से कुल 7 कुंतल लहन नष्ट कराया एवं 6 लोगों को गिरफ्तार कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...