पटना, दिसम्बर 5 -- राज्य के ईंट-भ‌ट्ठों पर लगने वाले टैक्स स्लैब की समीक्षा होगी। उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने इसको लेकर पड़ोसी राज्यों के कर ढांचे का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी लक्ष्यों को आगामी 20 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही अन्वेषण निदेशालय के गठन का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उपमुख्यमंत्री ने पर्यावरणीय स्वीकृतियों में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण विभाग एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में लंबित सभी मामलों की अद्यतन सूची उपलब्ध कराने तथा संबंधित विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। साथ ही नदियों में नई संरचना निर्माण में सभी नियमों एवं प्रवधानों ...