अलीगढ़, मार्च 4 -- -अलीगढ़ में 395 ईंट भट्ठों के पास संचालन की अनुमति -जनपद में 121 भट्टों को बंदी व 95 डिफाल्टर घोषित किए गए -अवैध संचालन रोकने को तहसील स्तर पर टीमें गठित -प्रशासन, प्रदूषण, फायर, पुलिस व खनन विभाग है शामिल -एनजीटी के नियमों के विपरीत मिला संचालन तो होगी बंदी -अधिकतम 40 लाख रुपये जुर्माने का है प्रावधान -एक मार्च से 30 जून तक भट्टे चलाने की है अनुमति अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता एनजीटी के नियमों के तहत जनपद में ईंट भट्ठों का संचालन शुरू हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से एनजीटी के नियम के तहत 395 ईंट भट्ठों को संचालन की अनुमति दी गई है। लेकिन इस दौरान अवैध ईंट भट्टों का संचालन रोकना भी विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। इसको लेकर पांच तहसीलों में जांच टीम बनाई गई है जो अवैध ईंट भट्ठों का संचालन रोकेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ...