अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता ऑउट ऑफ स्कूल और स्कूल वंचित बच्चों की तलाश जनपद के ईंट-भट्ठों, होटल, ढाबों, मलीन बस्तियों में की जाएगी। बच्चों की तलाश के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिवार सर्वेक्षण अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा ऑउट ऑफ स्कूल और स्कूल से वंचित बच्चों की खोज के लिए परिवार सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा। अभियान का पहला चरण अगस्त और दूसरा चरण सितंबर माह में पूरा होगा। अभियान के तहत बच्चों की ईंट-भट्ठों, होटल, ढाबों, मलीन बस्तियों में की जाएगी। स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन भी प्राथमिक विद्यालयों में सुनिश्चित की जाएगी। यह सर्वेक्षण प्रधानाध्यापक, अध्यापक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों बीटीसी प्रशिक्षुओं, स्वयं सेवी संस्थाओं और अन्य विभागों के कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा। प...