मुरादाबाद, मई 30 -- ईंट भट्ठे में साझा करने के नाम पर जालसाजी से 21 लाख 85 हजार रुपए ठग लिए गए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया और धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी आफताब आलम हाशमी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि सुरजननगर चौकी क्षेत्र के गांव निवासी एक ईंट भट्ठा स्वामी से उसकी पुरानी जान पहचान थी। जून 2022 में भट्ठा स्वामी ने अपनी जरूरत बताते हुए उससे 50000 रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि बाद में भट्ठा स्वामी ने उसे अपनी बातों में फंसाकर अपने ईंट भट्ठा में साझेदारी का झांसा देते हुए अलग-अलग तारीखों में 21 लाख 85 हजार रुपये ले लिए। रुपये मांगने पर काफी दिनों तक टालमटोली और झूठे वादे देखकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। तब उसने 12 नवंबर 2024 को...