गोरखपुर, जून 2 -- हरनही। खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार मोड़ के पास ईंट-भट्ठे के समीप रुद्रपुर गांव के त्रिवेणी शंकर उर्फ भुरभुर (34) का शव मिला था। मौके पर पहुंचे युवक के परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। खजनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई। मेडिकल टीम द्वारा मौत की वजह जानने के लिए शव का विसरा जांच के लिए संरक्षित कर लिया गया है। खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि अब विसरा जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। जिसके आधार पर जांच पड़ताल पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...