बागपत, जून 9 -- फखरपुर गांव के जंगल में स्थित एक ईंट भट्ठे पर शनिवार देर शाम दो श्रमिक परिवारों के बीच कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई। झगड़े में लाठी-डंडों से हमला बोला गया। पथराव भी हुआ, जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फखरपुर जंगल स्थित भट्टे पर खेकड़ा और फखरपुर गांव के श्रमिक परिवार मजदूरी करते हैं। शनिवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया, जो धीरे-धीरे उग्र संघर्ष में बदल गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और जमकर पथराव किया गया। संघर्ष में खेकड़ा निवासी अयूब और फखरपुर निवासी विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभा...