प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- प्रतापगढ़। जेठवारा इलाके के सराय आनादेव के पास ईंट भट्ठे पर जलाने के लिए रखी सरसों के भूसे के ढेर में मंगलवार दोपहर आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। भूसा जेसीबी से हटाकर आग बुझाने में पांच घंटे का समय लग गया। अग्निशमन अधिकारी अतुल तिवारी ने बताया कि आग बुझाने के कुछ देर बाद भूसा नीचे से सुलगने लगता था। ऐसे में उसे जेसीबी से हटवाकर आग बुझाने में अधिक समय लग गया। इसके अलावा जिले में करीब दर्जन भर स्थानों पर गेहूं के डंठल में आग लगी। हालांकि वहां कोई क्षति नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...