बागपत, अप्रैल 25 -- यूपी पुलिस को बागपत में बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने बागपत चमरावल रोड स्थित एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक पिस्टल, 19 तैयार और 19 अधबने तमंचे बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तमंचों और पिस्टल की सप्लाई बागपत के साथ ही आसपास के जिलों में करते है। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नकद इनाम से पुरस्कृत किया। एसपी सूरज कुमार राय ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को चमरावल रोड पर एक बंद पड़े ईंट भट्ठे पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। जिसके बाद संयुक्त टीम ने ईंट भट्ठे पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों सोहेल...