कुशीनगर, जून 30 -- पडरौना, हिटी। जिले में अवैध शराब निर्माण पर रोक लगाने के लिये जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि यदि किसी ईंट भट्ठे परिसर में अवैध शराब बनती पाई गई, तो उस भट्ठे के मालिक या संचालक को भी दोषी माना जायेगा और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि ईंट भट्ठा संचालकों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने ईंट भट्टा परिसर में किसी भी प्रकार से अवैध शराब का निर्माण या बिक्री की गतिविधि को नहीं होने दें। उनके परिसर में कार्यरत किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियां सामने आयीं और भट्ठा मालिक इसकी जानकारी समय रहते पुलिस या आबकारी विभाग को नहीं देते हैं, तो उन्हें भी दोषी माना जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित किसी भी ईंट भट्ठे ...