रामपुर, मई 26 -- टांडा थाना के चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में एक ईंट-भट्ठे पर मिट्टी की ढांग गिरने से एक मजदूर उसके नीचे दब गया। खोजते हुए पहुंचे साथियों ने उसे ढांग से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चौकी दढ़ियाल क्षेत्र के गांव मझरा मवाना निवासी राजबाबू (35) पुत्र रामकिशन सिंह गांव के पास ही टांडा बाजपुर रोड स्थित भट्ठा मालिक वसीम हैदर और सलीम हैदर के यहां चार महीने से मजदूरी कर रहा था। रविवार सुबह में जब राजबाबू जुगाड़ू में कच्ची ईंटों के फड़ से ईंट भरकर भट्ठे के पूर्व दिशा में अंदर कच्ची ईंटों को उतारने पहुंचा तो अचानक भट्ठे की लगभग 20 मीटर लंबी ढांग उसके जुगाड़ू सहित उसके ऊपर गिर गई। ढांग के मलबे के नीचे राजबाबू दब गया। घंटे बाद जब गिरी हुई ढांग पर वहां पर काम करने वाले मजदूरों की नजर पड़ी ...