कुशीनगर, मई 28 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मठिया उर्फ अकटहां गांव के समीप मंगलवार की देर शाम एक ईंट भट्टे पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौत हो गई । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मथौली के गांव फरदहां निवासी अमेरिका पटेल (60) पुत्र रामदेव पटेल, मठिया उर्फ अकटहा स्थित ईट भट्ठा पर मजदूरी करता था। मंगलवार को ईट भट्ठा पर मिट्टी ढुलाई में का कार्य चल रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे पास खड़ा फरदहां निवासी अमेरिका पटेल दबकर वह घायल हो गया। भट्ठा मालिक ने खुद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां से हालात गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।इस संबंध में मथौली चौकी इंचार्ज अरविंद राय ने बताया कि मामल पुलिस के संज्ञान में है शव को...