अमरोहा, मई 28 -- गोकशी के इरादे से बंद पड़े ईंट भट्टे पर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर कासिम उर्फ पेप्सी को डिडौली कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस को घेराबंदी करता देख दोनों ने फायरिंग कर दी, गोली लगने से एक हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया। वहीं, आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, पशु वध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और एक बाइक बरामद होने का दावा किया है। सोमवार-मंगलवार रात करीब 2:40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव ढकिया चमन निवासी हिस्ट्रीशीटर कासिम उर्फ पेप्सी अपने साथी मुनव्वर के साथ मिलकर गांव मीरपुर में एक बंद पड़े ईंट भट्टे में गोवंशीय पशु का वध करने की योजन...