बदायूं, नवम्बर 23 -- बिल्सी। नगर में एक ईट भट्ठे पर काम कर रहे लोगों के बीच अचानक से आसमान से बर्फ की सिल (तोंदा) गिरने से हड़कंप मच गया। वहां काम कर रहे लोग बाल बाल बचे। दिधोनी निवासी वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ नगर के मोहल्ला नंबर आठ स्थित पूर्व चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय के बाबा भट्ठे पर ईंट पाथ रहे थे। तभी रविवार सुबह नौ बजे के वक्त अचानक से आसमान से बर्फ की सिल (तोंदा) उनके पास गिर गई। जिससे वहां काम कर रही नंदनी, सोमेंद्र, काजल, पूनम, संगीता बाल बाल बचे। जानकारी लोगों को मिली तो वहां बर्फ की सिल देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। बताते है कि बर्फ की सिल आसमान से इतनी जोर से गिरी की उसके कई टुकड़े दूर तक जाकर गिरे। बर्फ की सिल गिरने की खबर आग की तरह फैल गई और सभी लोग बर्फ को देखने के लिए मौके ...