लखनऊ, मई 6 -- लखनऊ। सैरपुर कोतवाली में खनन अधिकारी ने ईंट भट्ठे के लिए तय सीमा से अधिक खनन किए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। खनन अधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक सैरपुर बौरुमऊ में मुकेश ब्रिक फील्ड ने खनन के लिए परमिशन ली थी। मिट्टी खुदाई का काम बच्चूलाल और मान सिंह ने कराया। इस दौरान 5670 घन मीटर की जगह 12,546 घन मीटर मिट्टी खोदी गई। जांच में तय सीमा से अधिक खुदाई पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ सैरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...