बागपत, जून 4 -- बड़ौत क्षेत्र के बड़ौली गांव स्थित एक ईंट भट्ठे के मजदूर का शव झुग्गी में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक का दो दिन पहले साथी मजदूरों के साथ विवाद हुआ था। उन्होंने ही उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है। वहीं, पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के इदरीशपुर गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक सन्नी बड़ौली गांव के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार की देरशाम उसका शव झुग्गी में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले ईंट भट्ठे के ही कुछ श्रमिकों के साथ ...