बागपत, अक्टूबर 25 -- गौना गांव स्थित महादेव ब्रिक फील्ड पर ईंट की दीवार गिरने से हुई दो लोगों की मौत के बाद दोनों मृतकों का देर रात गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक व्याप्त है। फिलहाल पुलिस थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। गाजियाबाद के निस्तोली निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रूपचंद ईंट सप्लाई का कार्य करते थे। वे अपने साथियों तिररी पुत्र रामस्वरूप निवासी नसीरपुर फतेहपुर, पल्लू पुत्र जगरोशन निवासी निस्तोली, और मोहननगर गाजियाबाद निवासी ट्रक चालक दर्शन के साथ गौना गांव स्थित महादेव भट्ठे पर ईंटें भरने आए थे। बताया गया कि जब वे ट्रक को भट्ठे की दीवार के समीप लगाकर ईंटें भर रहे थे, तभी अचानक ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में चार लोग और भट्ठे का मुनीम दिनेश यादव पुत्र सोहनलाल निवासी गौ...