हजारीबाग, जुलाई 16 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत भोंडामुर्गी टोला में मंगलवार को करंट की चपेट में आकर आदिवासी समुदाय के दो मासूम बच्चों की मौत पर मृतक के परिजनों ने ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है। मृतक के दादा एवं नाना डुमरडीहा चोराढ़ाब निवासी बडन्गल हांसदा ने विष्णुगढ़ सीओ नित्यानंद दास को आवेदन दिया है। कहा है कि 8 वर्षीय पोता गुलाब हांसदा तथा चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के डंडरा निवासी 11 वर्षीय नतनी सुकरमुनी कुमारी उर्फ संगीता कुमारी मंगलवार को घर के मवेशियों को चराने के लिए कोनार डैम के डूबा क्षेत्र राईडाही जंगल की ओर निकले थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि पोता तथा नतनी को करंट लगा है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे मृत पड़े हैं। पोता के बाएं पैर जला हुआ ...