औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो: 6 एडीएम को ज्ञापन सौंपते ईंट निर्माता समिति के लोग। औरैया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठा संचालकों ने राज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा 13 अक्टूबर 2025 को जारी सर्वे आदेश को पूरी तरह नियम विरुद्ध बताते हुए उसे वापस लिए जाने की मांग की है। इस संबंध में जनपद ईंट निर्माता समिति औरैया के पदाधिकारियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन चोपड़ा और महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया कि आयुक्त के आदेश के तहत अधीनस्थ अधिकारियों को ईंट भट्ठों पर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 71 के अनुसार संयुक्त आयुक्त से नीचे के अधिकारियों को ऐसा अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा उद्योग एक कुटीर ग्रामीण उद्...