हापुड़, सितम्बर 27 -- जिला ईंट भट्ठा निर्माण समिति के अध्यक्ष विजय गोयल के नेत्तृव्य में व्यापारियों ने एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को डीएम से मिला। उन्होंने ईंट भट्ठा व्यापारियों की परेशानी के संबंध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। विजय कुमार गोयल ने कहा कि वर्ष-2017 में जीएसटी काउंसिल द्वारा ईंट निमार्ताओं पर लागू कंपोजीशन स्कीम को मार्च 2022 में समाप्त कर एक फीसदी के स्थान पर 6 फीसदी व आईटसी लेने पर पांच फीसदी के स्थान पर 12फीसदी टौक्स थौप दिया है। तभी से व्यापरी जीएसटी दर को कम करने की मांग कर रहे थे। सरकार से वैट के समय लागू समाधान योजना की तरह जीएसटी में भी समाधान योजना की मांग की, लेकिन भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त को की गई घोषणा में जीएसटी काउंसिल द्वारा 56 वीं मीटिंग में लाल ईंट निर्माताओं पर न तो टैक्स घटा...