रांची, जनवरी 1 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू थाना क्षेत्र के केदली गांव में संचालित सद्दाम अंसारी के बिसु मार्का ईंट भट्ठा में काम करने वाले एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लगभग 30 वर्षीय सोनू कुर्रे के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत बसना नंबर एक का निवासी था। जानकारी के अनुसार सोनू ने ईंट भट्ठा के बगल में स्थित एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और पूर्व में भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...