कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- -राज्य कर विभाग की टीम फाजिलनगर क्षेत्र के दुलदुलिया में स्थित ईट भट्ठे पर पहुंची थी फोटो 10 पीएडी 30 बकाया जीएसटी की वसूली के लिए ईट-भट्ठे पर पहुंची राज्य कर विभाग की टीम। पडरौना, निज संवाददाता। ढाई करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी बकाया होने के बावजूद जमा न करने पर राज्य कर विभाग की टीम बुधवार को फाजिलनगर क्षेत्र के दुलदुलिया में स्थित एक ईट-भट्ठे पर पहुंची। बकाया रकम जमा न करने पर कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी। राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त कुमार अमित ने बताया कि फाजिलनगर क्षेत्र के दुलदुलिया में मेसर्स शिवम ईट उद्योग संचालित होता है। इस पर तीन वर्षों का दो करोड़ 58 लाख रुपये जीएसटी बाकी है। फर्म के मालिक राम प्रवेश यादव को बकाया टैक्स जमा करने के लिए एक महीने से फोन पर लगातार निर्देश देने के बावजूद उनकी तरफ से ध्यान...