प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 7 -- संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अतुल मिश्रा निवासी धनगढ़ भिटारी ने पुलिस और सीएम को तहरीर दी थी। वह धनगढ़ निवासी अखिलेश द्विवेदी के नगरयिामऊ ईंट भट्ठे पर केयर टेकर (मुंशी) के रूप में काम करता है। 31 जुलाई रात करीब 10 बजे उसके मोबाइल पर मिस कॉल आई। जब उसने फोन किया तो विपक्षी प्रदीप सिंह निवासी बिजयीमऊ और उनके सहयोगी अनूप सिंह निवासी धौरेहट कोडरखुर्द ने गालियां देते हुए कहा कि अपने भट्ठा मालिक से बात कराओ अन्यथा तुम्हें जान से मार देंगे। आरोप है कि उन्होंने भट्ठा मालिक से गुंडा टैक्स की भी मांग की। इसके पहले 16 फरवरी 2024 को भी आरोपियों ने धमकी दी थी। पीड़ित अतुल मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप सिंह निवासी विजयीमऊ, अनूप सिंह निवासी धौरेहट कोडर खुर्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...