अमरोहा, दिसम्बर 4 -- जैन समाज के संयोजन में विनय जैन सेठी और उनकी पत्नी सरिता जैन सेठी ने बुधवार को अपने पुत्र व पुत्र वधु की शादी की वर्षगांठ पर ईंट भट्ठा मजदूरों को सर्दी से बचाव के लिए उपहार स्वरूप गर्म कपड़े दान किए। जैन दंपति ने भाजपा कार्यकत्री ऊषा शर्मा के साथ मखदुमपुर और ब्लाक प्रमुख सरदार गुरिंदर सिंह ढिल्लो के खंडसाल गांव में ईंट भट्ठों पर पहुंचकर 200 से ज्यादा मजदूरों और उनके परिवारों को खिचड़ी, बिस्किट, गुड, मूली आदि का वितरण किया। इसके बाद सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े, मौजे आदि दान किए। इस दौरान राकेश जैन, वैभव जैन, डा. सुधांश शर्मा, सरिता जैन, डा.बीना शाह शर्मा, अंजू जैन, मोनिका जैन, निधि जिंदल, प्रेमवती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...