समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- उजियारपुर, । थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल स्थित एक ईंट भट्टा पर निर्माण कार्य में लगी एक महिला मजदूर की अचानक मौत हो गई। घटना सोमवार की बताई गई है। सूचना पर मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतक मजदूर की पहचान झारखंड के रांची जिला अंतर्गत लापुंग थाना क्षेत्र के लोहरा कोचा गांव निवासी विशु उरांव की पत्नी टीना उरांव (50) के रूप में हुई है। मामले में मृतका की पति विशु उरांव ने थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी टीना उरांव उपरोक्त गांव स्थित चिमनी के मालिक रंजीत राय के चिमनी पर 9 हजार रुपए मासिक मजदूरी पर काम करती थी। उन्हें मोबाइल द्वारा जानकारी मिली कि उनकी पत्नी की मौत ठंड लगने से हो गई है। जानकारी होने पर वह अपने भाई अबरा उरांव एव...