आगरा, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र में गंजडुंडवारा रोड पर बुधवार की शाम एक ईंट भट्ठे पर पानी के गड्ढे में डूबकर पांच वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो गई। तलाश के दौरान गड्ढे में बालिका का शव मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतका के पिता ने ईंट भट्ठा के मुनीम पर लापरवाही का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला किशोरी निवासी मूलचंद्र पुत्र ताराचंद्र अपने परिवार के साथ गंजडुंडवारा रोड स्थित गगन ईंट भट्टे पर रहकर ईंट पथाई का कार्य करता है। इसके साथ उसकी पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा भी रहते हैं। गत बुधवार की शाम उसकी बेटी रानी भट्ठे पर खेलने के लिए घर से निकल गई थी। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों...