औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- ईंट भट्ठा के लिए कोयला लेने वाले व्यक्ति के द्वारा राशि नहीं लौटाने को लेकर एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है। सदर प्रखंड के फेसर थाना के नेतलाल बिगहा निवासी पीयूष कुमार कमल ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें हसपुरा के बंशी बिगहा निवासी जयप्रकाश कुमार को अभियुक्त बनाया है। पीयूष कुमार कमल ने कहा है कि 6 जनवरी को जयप्रकाश कुमार उनके झिकटिया स्थित मुर्गी फार्म पर आए थे। वह कोयला का भी व्यवसाय करते हैं और जयप्रकाश कुमार ने वहां जाकर कोयला देने की मांग की। चिमनी भट्ठा के लिए कोयला मांगा गया और पैसे देने की बात कही गई थी। उन्होंने कोयले की आपूर्ति कर दी लेकिन पैसे का भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने 1.57 लाख रुपए की मांग की तो उन्हें 15 जून को एक चेक दे दिया गया। इस चेक को उन्होंने बैंक में जमा किया तो उसे मेमो ल...