पूर्णिया, जून 15 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सरसी थानाक्षेत्र के चिकनी डुमरिया पंचायत स्थित चिकनी गांव में एक चिमनी ईंट भट्ठा के पास अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया यह एक विक्षिप्त महिला प्रतीत हो रही है जो पिछले लगभग 10 दिनों से चिमनी परिसर में आकर रात में सोया करती थी। आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी महिला की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से चुपचाप आकर चिमनी क्षेत्र में रह रही थी। वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...