मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- कई जनपदों के भट्टा मालिक और पदाधिकारियों ने आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर धरना देकर ईठ भट्टों के मासिक सर्वेक्षण का विरोध जताया। कहा कि इस तरह का आदेश ईट भट्टा कारोबारियों का उत्पीड़न होना साबित होगा। बाद में भाजपा कार्यालय के बाहर धरने की सूचना मिलने पर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री से इस बावत वार्ता करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद बालियान कहा कि मख्यमंत्री योगी हमेशा समस्याओं को सुनते हैं और उनका तत्परता के साथ निराकरण भी कराते हैं। प्रमोद बालियान ने धरना स्थल पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री...