रुडकी, अप्रैल 27 -- मामूली कहासुनी पर पुत्र ने पिता के सिर पर फावड़े से वार कर उनकी हत्या कर दी। रविवार तड़के हुए घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ईंट भट्टा स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर हत्यारोपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पिता-पुत्र मूल रूप से बड़वा गांव शामली यूपी के रहने वाले है। दोनों यहां ईंट भट्टे पर काम करते थे। रविवार तड़के टांडा भनेड़ा स्थित आसरा ईंट भट्टे पर शामली के गुजरान बड़वा गांव शामली यूपी निवासी मोहम्मद सलीम और उसका पुत्र मुशाहिर ईंट पथाई का काम कर रहे थे। तड़के चार बजे दोनों पिता पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान पुत्र ने पास में ही रखे फावड़े से पिता के सिर पर जानलेवा वार कर दिया। सिर पर फावड़ा लगने से सलीम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो ग...