बदायूं, मई 6 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-कादरचौक रोड पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। जिस समय कार में आग लगी और फायर ब्रिगेड पहुंची उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराज यादव ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तब कार के पास कोई भी मौजूद नहीं था। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। यह जांच की जा रही है कि कार किसकी थी और कहां से कहां जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...