बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में रविवार अहले सुबह तीन बजे घर में घुसकर 34 वर्षीय ईंट भट्टा मालिक सह जमीन कारोबारी सुमित महतो की रस्सी व गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गला घोंटकर मौत के घाट उतारने से पहले अपराधियों ने मृतक के साथ बेरहमी से मारपीट की। मृतक का हाथ तोड़ दिया, उसके चेहरे व सीने पर भी गहरे जख्म का स्पष्ट निशान है। हत्या करने के बाद घटना में शामिल अपराधी छत से कूदकर फरार हो गए। मृतक शनिवार रात एक शादी समारोह से लौटकर ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूर सोनाबाद निवासी शिबू महतो के साथ घर के अंदर सो रहा था। शिबू महतो इस हत्या की घटना का चश्मदीद है, जिसने पुलिस को बताया कि रविवार अहले सुबह तीन बजे दो अपराधी छत के रास्ते घर में दाखिल होकर मृतक के साथ मारपीट करने लगे, विरोध करने पर मारपीट...