आगरा, सितम्बर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़का में ईंट भट्टा पर तैनात चौकीदार की सतकर्ता से चोरी की वारदात को अंजाम देने आया युवक ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने एक ट्रैक्टर से डीजे सिस्टम चोरी करने की बात स्वीकार भी की है। पुलिस के अनुसार गत शनिवार की देर शाम गांव गढ़का में स्थित एक मेडीकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम देने आया। उसने मेडीकल की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का भी प्रयास किया। राहगीरों के गुजरने के बाद वह करीब 500 मीटर दूर ईंट भट्टा पर मौजूद अपने साथियों को बुलाने के लिए गया। ईंट भट्टा के चौकीदार को इस युवक की गतविधियां संदिग्ध दिखीं तो उसने अपने साथियों की मदद से पकड़ लिया। युवक ने पूछतांछ में ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगे डीजे सिस्टम को चोरी की करने की बात स्वीकार की। पुलिस अन्य वारदात...