मुरादाबाद, जुलाई 23 -- अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में मंगलवार की रात कांवड़ियों के जत्थे पर ईंट फेंकने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने कांवड़ियों खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित कांवड़ियों को शांत किया। बुधवार को पुलिस ने दो महिलाओं समेत 5 लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। कांठ का रेलवे फाटक मंगलवार की रात खराब था। जिस वजह से पुलिस ने कांठ बाईपास मार्ग से सभी जत्थों को कांवड़ मार्ग से होते हुए अगवानपुर के लिए भेज दिया था। रात करीब 1 बजे अगवानपुर स्थित धर्मकांटे के पास शाहजहांपुर के जत्थे की ओर अचानक कुछ ईंटें आईं। ईंटों की बरसात देखकर कांवड़िए घबरा गए। कांवड़ियों ने बचाव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे दोनों तरफ से तनातनी का माहौल बन गया।सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी की ग...