बागपत, जून 27 -- राजपुर खामपुर गांव स्थित एक ईंट भटठे पर गुरुवार की देर शाम ईंट पथाई के रुपये मांगने पहुंचे मजदूर को शराब के नशे में धुत दबंगों ने मारपीट के बाद तीसरी मंजिल की छत से नीचे फैंक दिया। इसके बाद घंटों तक मजदूर वहीं तडफता रहा और आरोपी छत पर शराब पीते रहे। सूचना पर पहुंचे परिजनों घायल मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे मगर उसने दम तोड दिया। मजदूर की मौत से परिवार में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया। राजपुर खामपुर का रहने वाले बिलाल ने बताया कि उसके पिता युसूफ पुत्र रसीद गांव में एक ईंट भटठे पर ईंट पथाई का काम करते थे। उनकी मजदूरी के पचास हजार रुपये भट्ठा मालिक पर उधार थे। मजदूरी के रुपये मांगने पर कई बार उसके साथ गाली-गलौच की गई। गुरुवार की देर रात उसके पिता को ईंट भट्ठे पर बने मकान की तीसरी मंजिल पर ब...