कन्नौज, मई 25 -- कन्नौज l संवाददाता अवैध संबंधों के शक में पति ने जीजा के साथ मिलकर पहले पत्नी ईंट-पत्थरों से कुचला, फिर चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी l इसके बाद शव को घर के पीछे घूरे में छिपाकर पत्नी के लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। शक होने पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया l शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव निवासी रजनीकांत को पत्नी बबली के किसी युवक से संबंध होने को लेकर शक था। दोनों के बीच इस बात पर 23 मई की रात विवाद हुआ l इस समय रजनीकांत का जीजा सुरेंद्र निवासी बाकी पुरवा ठठिया भी घर में मौजूद था l पति-पत्नी में विवाद इतना बढ़ गया कि कि रजनीकांत ने सुरेन्द्र के साथ बबली पर ईंट-पत्थरों से वार किए। इसके बाद चाकू से उसका गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया...