सीतापुर, जून 1 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। सेथरामन गांव में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को मूर्तियां रख दीं। इसकी शिकायत पर नायब तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम को लेकर कब्जा हटाने पहुंचे। इसे लेकर ग्रामीणों व नायब तहसीलदार में झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते राजस्व टीम व ग्रामीणों में धक्का-मुक्की होने लेगी। उसी दौरान आक्रोशित गांववालों ने ईंट-पत्थर लेकर नायब तहसीलदार और तहसील प्रशासन की टीम को दौड़ा लिया। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने किसी तरह अधिकारियों व कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाला। मारपीट की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में लिया। सूचना के बाद एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह और तहसीलदार महमूदाबाद अनिल कुमार राम ने दोनों पक्षों से वार्ता कराई और विवाद का निस्तारण...