बागपत, नवम्बर 4 -- बागपत के मेरठ रोड़ पर एक मैरिज पैलेस में मंगलवार को ईंट निर्माता समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें बंदोबस्त बाल श्रमिक कल्याण योजनाओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी लेबर कमिश्नर राजेश मिश्रा व असिस्टेंट लेबर कमिश्नर गोविंद यादव मुख्य अतिथि रहे। समिति के महामंत्री नीरज नैन ने झूठी बंधुआ श्रम शिकायतों से भट्ठा मालिकों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाते हुए जांच की मांग की। राजेश मिश्रा ने आश्वासन दिया कि श्रम विभाग निष्पक्ष जांच कर दोनों पक्षों के हितों की रक्षा करेगा। गोविंद यादव ने श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी देते हुए मजदूरों के ई-श्रम कार्ड और अन्य योजनाओं में पंजीकरण का आग्रह किया। बैठक में नए पदाधिकारियों का चयन हुआ, जिसमें राजेंद्र सिंह अध्यक्ष, नीरज नैन महामंत्री और विनोद गोयल कोषाध्यक्ष चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्त...