कानपुर, जून 1 -- चकेरी। श्याम नगर में घर के बाहर रखी ईंट चुराने का विरोध करने पर पड़ोसी ने अपने परिवार के साथ मिलकर पूर्व सैनिक को बुरी तरह से मारापीटा। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। श्याम नगर के जवाहरपुरम निवासी रामकिशोर शुक्ल रिटायर सैन्यकर्मी हैं। उनके अनुसार बीते शनिवार की सुबह पड़ोसी गजेंद्र मिश्र उनके घर के बाहर से निर्माण के लिए मंगाई गईं ईंट चोरी कर अपने मकान में डाल रहे थे। राम किशोर ने उन्हें मना किया गया। आरोपित अपने परिवरीजन व एक अन्य युवती के साथ पीड़ित के घर में घुस गया और राम किशोर को बुरी तरह से मारापीटा। पत्नी प्रमिला पर भी जानलेवा हमला कर दिया। रामकिशोर और उनकी पत्नी घायल हो गये। कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सेंगर ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...